India vs South Africa ODI: वनडे मैच से पहले IG-DIG की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर होटल से स्टेडियम तक 2 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

India vs South Africa ODI: वनडे मैच से पहले IG-DIG की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर होटल से स्टेडियम तक 2 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

India vs South Africa ODI:नवा रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर देश-विदेश के क्रिकेट प्रेमियों का केंद्र बनने जा रहा है। यहां 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे खेला जाएगा। लंबे इंतजार के बाद राजधानी में होने वाला यह बड़ा मुकाबला फैंस को एक बार फिर टीम इंडिया को लाइव देखने का मौका देगा।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं है। सोमवार को रायपुर रेंज के IG अमरेश मिश्रा और DIG गिरिजाशंकर जायसवाल ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाई-लेवल मीटिंग की। बैठक में एसएसपी रायपुर, डीएसपी, एएसपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

होटल से स्टेडियम तक 2,000 पुलिसकर्मी तैनात

मैच को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा देने के लिए पुलिस ने विस्तृत प्लान तैयार किया है। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के होटल, प्रैक्टिस वेन्यू, स्टेडियम और पूरे रूट पर भारी सुरक्षा रहेगी।

लगभग 2,000 पुलिसकर्मी, जिनमें डीआरजी, RRF, ट्रैफिक पुलिस और डॉग स्क्वॉड भी शामिल होंगे, पूरे दिन तैनात रहेंगे। स्टेडियम के भीतर CCTV सर्विलांस, एंट्री गेट्स पर थ्री-लेयर चेकिंग और VIP मूवमेंट के लिए अलग कॉरिडोर तैयार किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, बीसीसीआई के सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एंटी-टेरर यूनिट भी अलर्ट मोड पर रहेगी।

3 दिसंबर को होगा बड़ा मुकाबला

  • मैच: भारत vs दक्षिण अफ्रीका
  • तारीख: 3 दिसंबर 2025
  • स्थान: नवा रायपुर, शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम
  • टॉस: दोपहर 1:00 बजे
  • मैच शुरू: 1:30 बजे

यह वही स्टेडियम है जिसे हाल ही में 30 साल की लीज पर CSCS को सौंपा गया है। यह वनडे मुकाबला स्टेडियम की नई मैनेजमेंट टीम के लिए भी एक बड़ी परीक्षा माना जा रहा है।

क्यों खास है यह मुकाबला?

स्टेडियम पहली बार पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन कर रहा है, इसलिए इसकी तैयारियों पर पूरे देश की नज़र है। यहां टेस्ट मैच आयोजित करने की संभावनाओं को भी इस आयोजन से मजबूती मिल सकती है। फैंस लंबे समय बाद इस मैदान पर भारतीय टीम को खेलते देखने जा रहे हैं, इसलिए उत्साह चरम पर है।

स्टेडियम हाउसफुल होने की संभावना

ऑनलाइन टिकट बिक्री तेज़ी से बढ़ रही है और आयोजनकर्ताओं के अनुसार मुकाबले के दिन स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा। 65,000 से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले इस मैदान पर फैंस बेहतरीन क्रिकेट रोमांच का आनंद लेने पहुंचेंगे।

पुलिस विभाग भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार कर रहा है, जिसे मैच से पहले जारी किया जाएगा। इस बार स्टेडियम में फैन जोन भी बनाए जा रहे हैं जहां दर्शकों को लाइव म्यूजिक, स्क्रीनिंग, स्नैक्स, टीम इंडिया मर्चेंडाइज और सेल्फी स्पॉट की सुविधा मिलेगी।


Related Articles