दुर्ग जिले में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। 25 नवंबर की सुबह 11 बजे राजनांदगांव की रहने वाली गिरजा बाई देवांगन (58 साल) अपने पति के साथ विवाह समारोह में शामिल होने जा रही थी। तभी उतई-पउवारा रोड पर बोरीगारका मोड़ के पास हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
मामला उतई थाना क्षेत्र का है। महिला बाइक में पीछे बैठी थी। टक्कर लगते ही वह गिर पड़ी और हाइवा के पहिए के नीचे आ गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हाइवा ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
टक्कर लगते ही बाइक अनियंत्रित हुई
मृतिका के पति भागवत प्रसाद देवांगन ने पुलिस को बताया कि वे अपनी बाइक (क्रमांक CG04CQ9163) से चोवाराम देवांगन की बेटी समृद्धि के विवाह कार्यक्रम के लिए बोरीडीह स्थित साहू पैलेस जा रहे थे। गिरजा बाई बाइक पर पीछे बैठी थीं।
जब वे पउवारा रोड पर बोरीगारका मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे हाईवा वाहन (क्रमांक CG07BH4196) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।
पिछले पहिए की चपेट में आई
इस दौरान गिरजा बाई हाईवा के पिछले पहिए की चपेट में आ गईं। उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पति भागवत प्रसाद को कोई चोट नहीं आई, हालांकि मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।
हाइवा ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
हादसे के बाद राहगीरों की मदद से गिरजा बाई को शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया। अस्पताल के वार्ड बॉय कृष्ण कुमार मारकंडे ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उतई थाना पुलिस ने मर्ग क्रमांक 115/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की।
शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया गया। बाद में जीरो नंबर मर्ग इंटीमेशन कोतवाली दुर्ग में दर्ज किया गया। गिरजा बाई देवांगन राजनांदगांव के तुलसीपुर, संगम चौक की निवासी थीं। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

