Raipur Traffic: राजधानी रायपुर में स्काई वॉक निर्माण का काम फिर से रफ्तार पकड़ने वाला है। इसी वजह से जिला प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव लागू करने का फैसला किया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आदेश जारी कर बताया कि 27 नवंबर से शास्त्री चौक के आसपास दो प्रमुख सड़कों पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक वन-वे ट्रैफिक लागू किया जाएगा, जो लगातार एक महीने तक जारी रहेगा। शहरवासियों को इस अवधि में नए रूट के हिसाब से अपनी आवाजाही तय करनी होगी।
अगले 15 दिन मेकाहारा रोड रहेगा बंद
प्रशासन ने दो चरणों में ट्रैफिक बदलाव करने का प्लान बनाया है। पहले चरण में 27 नवंबर से शुरुआती 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग होकर जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाला मार्ग वन-वे रहेगा। इस दौरान इस दिशा में किसी भी वाहन को गुजरने की अनुमति नहीं होगी।
इसके बाद दूसरे चरण में अगले 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक की ओर जाने वाला रास्ता वन-वे कर दिया जाएगा। यानी एक महीने तक हर 15 दिन बाद शहरवासियों को अलग रूट फॉलो करना होगा, जिससे निर्माण कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
रात के समय सुरक्षित आवाजाही के लिए रिफ्लेक्टिव बैरिकेडिंग
प्रशासन का कहना है कि ट्रैफिक में बदलाव से लोगों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। बंद किए गए मार्गों के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर रिफ्लेक्टिव बैरिकेड्स लगाए जाएंगे, ताकि रात के समय भी ड्राइवरों को रास्ता स्पष्ट दिखाई दे।
इसके अलावा ट्रैफिक को सही दिशा में मोड़ने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित गार्ड तैनात किए जाएंगे। वन-वे व्यवस्था शुरू होने और समाप्त होने वाले स्थानों पर सूचना बोर्ड भी लगाए जाएंगे, जिससे वाहन चालकों को पहले ही पूरी जानकारी मिल जाए।
स्काई वॉक निर्माण को तेज़ी से पूरा करने की तैयारी
स्काई वॉक का निर्माण लंबे समय से तकनीकी कारणों से रुका हुआ था, लेकिन अब इसे फिर से तेज़ी से आगे बढ़ाने की तैयारी है। प्रशासन चाहता है कि काम रात में बिना किसी रुकावट के हो और ट्रैफिक से जुड़े जोखिम कम हों। यही वजह है कि वन-वे सिस्टम अस्थायी रूप से लागू किया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने रायपुरवासियों से अपील की है कि वे इस एक महीने के अस्थायी ट्रैफिक प्लान का पालन करें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग दें, ताकि स्काई वॉक का काम समय पर और सुरक्षित रूप से पूरा किया जा सके।

