CG Farmers Protest: कवर्धा में धान खरीदी का टोकन नहीं मिलने से परेशानी, किसानों के प्रदर्शन में पहुंचे डिप्टी CM, पटवारी सस्पेंड

CG Farmers Protest: कवर्धा में धान खरीदी का टोकन नहीं मिलने से परेशानी, किसानों के प्रदर्शन में पहुंचे डिप्टी CM, पटवारी सस्पेंड

CG Farmers protest: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में धान बेचने के लिए टोकन नहीं मिलने से परेशान लोहारा ब्लॉक के सैकड़ों किसानों ने सोमवार, 24 नवंबर को तहसील कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा का काफिला वहां पहुंच गया। किसानों की भीड़ और आक्रोश देखकर उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ जमीन पर बैठकर समस्याएं सुनीं, तो पूरा प्रशासन हरकत में आ गया। डिप्टी सीएम ने किसानों की शिकायत पर संबंधित हल्का पटवारी को तत्काल सस्पेंड करने करने के निर्देश दिए।

किसानों की शिकायत पर पटवारी सस्पेंड

किसानों ने आरोप लगाया कि धान उपार्जन केंद्रों में भारी अव्यवस्था है। साथ की किसानों ने डिप्टी सीएम शर्मा से खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग की। इसी बीच किसानों ने लोहारा ब्लॉक के दो पटवारियों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। इसके बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुरुवा में पदस्थ हल्का नम्बर 15 के पटवारी राजेश शर्मा को मौके पर ही निलंबित करने का आदेश दिया।

‘धान बेचने में किसानों को नहीं आएगी कोई परेशानी’

अधिकारियों ने डिप्टी सीएम के आदेश का पालन करते हुए मौक पर ही पटवारी राजेश शर्मा के निलंबन का आदेश जारी किया और आदेश की कॉपी किसानों को दिखाई। जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन खत्म किया। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि धान बेचने में किसी भी किसान को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।


Related Articles