मुंबईः फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया. 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने अंतिम सांस ली. फिल्म अभिनेता लंबे समय से बीमार चल रहे थे. धर्मेंद्र के परिजन विले पार्ले श्मशान पहुंचे. हेमा मालिनी विले पार्ले श्मशान पहुंची.
इससे पहले फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही थी. फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के घर एंबुलेंस पहुंची. धर्मेंद्र के आवास परिवार के लोग पहुंचे. बेटी ईशा देओल भी धर्मेंद्र के घर पहुंचीं.घर पर बैरिकेडिंग की गई. विले पार्ले श्मशान घाट में भी सिक्योरिटी बढ़ गई है.
