Earthquake News: बांग्लादेश में फिर दो बार भूकंप के झटके से हिली धरती, इतनी रही तीव्रता

Earthquake News: बांग्लादेश में फिर दो बार भूकंप के झटके से हिली धरती, इतनी रही तीव्रता

बाग्लादेश में फिर से आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक एक ही सेकेंड में दो भूकंप के झटके लगे, इसकी बीएमडी ने पुष्टि की और बताया कि एक सेकंड के बीच दो भूकंप आए। बीएमडी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.7 और 4.3 थी, लेकिन यूएसजीएस या अन्य एजेंसियों ने केवल एक ही भूकंप की जानकारी दी है। बांग्लादेश मौसम विभाग के भूकंप ऑब्जर्वेशन और रिसर्च सेंटर ने शनिवार सुबह 10:36 बजे ढाका के अशुलिया के बायपाइल में रिक्टर स्केल पर 3.3 मैग्नीट्यूड का झटका रिकॉर्ड किया। भूकंप मॉनिटरिंग और रिसर्च सेंटर के एक अधिकारी निजामउद्दीन अहमद ने पुष्टि की है।

शुक्रवार को आया भूकंप, 9 लोगों की हुई थी मौत


इससे पहले कल यानी शुक्रवार को बांग्लादेश में  5.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया ता और इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर अबतक नौ हो गई है, इसमें सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने भूकंप में मारे गए लोगों के लिए गहरा दुख जताया है।

शुक्रवार बांग्लादेश में आए भूकंप के तेज झटके भारत के कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में भी महसूस किए गए। सुबह 10.10 बजे भूकंप की जानाकरी मिली और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई थी। लोगों ने बताया कि 17 सेकेंड तक धरती हिलती रही। इस भूकंप का केंद्र बांग्लादेश बताया गया था। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बांग्लादेश में 5.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। सेंटर ने बताया कि भूकंप 10 KM की गहराई पर आया था।


Related Articles