भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को मैच का पहले दिन था। भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने गुवाहाटी मैदान पर उतरते ही अनोखा कारनामा अंजाम दिया। उनका एक ही मैदान पर दोबारा टेस्ट मैच नहीं खेलने का रिकॉर्ड बरकरार है। यह उनके टेस्ट करियर का 28वां मैच है। वह अब तक हर बार अलग मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं। बरसापारा स्टेडियम पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है।
यशस्वी ने जुलाई 2023 में रोसो के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने पहले मैच में 171 रनों की पारी खेलकर दुनिया को बताया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विदेशी पिचों पर परफॉर्म करने की काबिलियत को दिखाया। उन्होंने 2024 में घर पर इंग्लैंड के खिलाफ झंडे गाड़े। तब उन्होंने दो डबल सेंचुरी लगाईं और भारत ने सीरीज 4-1 से सीरीज जीती। वह ऑस्ट्रेलिया में एक और इंग्लैंड में दो टेस्ट सेंचुरी लगा चुके हैं।
यशस्वी ने जुलाई 2023 में रोसो के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने पहले मैच में 171 रनों की पारी खेलकर दुनिया को बताया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विदेशी पिचों पर परफॉर्म करने की काबिलियत को दिखाया। उन्होंने 2024 में घर पर इंग्लैंड के खिलाफ झंडे गाड़े। तब उन्होंने दो डबल सेंचुरी लगाईं और भारत ने सीरीज 4-1 से सीरीज जीती। वह ऑस्ट्रेलिया में एक और इंग्लैंड में दो टेस्ट सेंचुरी लगा चुके हैं।
गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। वहीं, भारत ने स्पिनर कुलदीप यादव की अगुवाई में आखिरी सेशन में चार विकेट लेकर अच्छी वापसी की। भारत ने पहले दो सत्र में एक-एक विकेट लिया लेकिन तीसरे सत्र में वापसी करके उसने पहले दिन दोनों टीम का पलड़ा बराबरी पर रखा। खराब रोशनी के कारण जब 81.5 ओवर में दिन का खेल समाप्त किया गया तब दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 247 रन बनाए थे।
