बिलासपुर में नगर निगम की जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेसियों ने आज दोपहर मोपका से धान मंडी जाने वाली सड़क पर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की तस्वीरें लेकर सवाल उठाया कि खराब सड़कों के लिए कौन जिम्मेदार है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार सैकड़ों करोड़ रुपए की घोषणाएं की जा रही हैं, लेकिन आम जनता के आवाजाही वाली जर्जर सड़कों के सुधार के लिए कोई कार्य नहीं हो रहा है।
100 करोड़ की सड़क निर्माण पर उठे सवाल
केशरवानी ने यह भी आरोप लगाया कि अरपा नदी के किनारे एक सुनसान जगह पर 100 करोड़ रुपए की सड़क बनाई जा रही है। जहां रसूखदारों के प्लॉट हैं। उन्होंने सवाल किया कि यह किसके इशारे पर और किन्हें लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
आंदोलन को 70 वार्डों तक ले जाने की घोषणा
विजय केशरवानी ने घोषणा की कि यह आंदोलन बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के मोपका से शुरू हुआ है और इसे नगर निगम के सभी 70 वार्डों में विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले के नगर निगम क्षेत्र में कॉलोनियों, मुख्य सड़कों और ग्रामीण वार्डों सहित सभी जगहों की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं।
जरूरत पड़ी तो कलेक्टर से लेकर मंत्री तक घेराव
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा के दो साल के कार्यकाल में आम जनता पानी, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सहूलियतों के लिए परेशान, त्रस्त हो चुकी है। बेलतरा का उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नित नई नई घोषणाएं की गई कि ये रोड बन रही है, वो बनेगी, लेकिन हालत यह है कि एक भी रोड की रिपेयरिंग तक नहीं जा सकी है।
केशरवानी ने चेतावनी दी कि सड़क सुधार नहीं हुआ, जनता की समस्याएं हल नहीं की गई तो स्थानीय जनता के साथ मिलकर वह कलेक्टर का घेराव करेंगे और जरूरत पड़ी तो सीएम, केंद्रीय राज्य मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री और बेलतरा विधायक तक का घेराव किया जाएगा।
