Madhu Gunjan 2025 : 21 दिसंबर से मधु गुंजन सतरंग का आयोजन, 750 कलाकार दिखाएंगे अपनी प्रतिभा, कार्यक्रम सफल बनाने समिति गठित

Madhu Gunjan 2025 : 21 दिसंबर से मधु गुंजन सतरंग का आयोजन, 750 कलाकार दिखाएंगे अपनी प्रतिभा, कार्यक्रम सफल बनाने समिति गठित

रायगढ़, 20 दिसंबर 2025: मधुगुंजन संगीत समिति रायगढ़ एवं वैष्णव संगीत महाविद्यालय राजापारा रायगढ़ के तत्वाधान में आयोजित पंचम वर्षीय मधुगुंजन 2025 सतरंग का सफल आयोजन दिनांक 21 से 24 दिसंबर 2025 तक होने जा रहा है। इस हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और संस्था के सभी सदस्य अपनी पूरी व्यवस्था के साथ इस आयोजन को करने हेतु लामबद्ध हैं।

कला परंपरा में योगदान

यह संस्था सन 1996 से लगातार किस ना किसी रूप से सक्रिय है तथा लगातार कोई ना कोई आयोजन से रायगढ़ की कला परंपरा में अपना योगदान देते आ रही है। यह अपने नए रूप के साथ अपने पंचम वर्ष पर अत्यंत ही प्रभावशाली रूप से इस वर्ष इस आयोजन को करने जा रही है।

750 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

कार्यक्रम के प्रभारी अजीत स्वाइन ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता एवं उत्सव में एकल के 256 प्रतिभागी, युगल के 36 प्रतिभागी, त्रय में 13, समूह में 24, एवं उत्सव के 26 कलाकार सहित कला के शतक प्रतिभागी सहित कुल प्रतिभागी चार दिवस में 750 प्रतिभागी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

समिति के सदस्य

समिति के सदस्यों में अशोक सराफ, शरद वैष्णव, समता चौरे, शिखा सराफ, रोमी अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, पूजा सहगल, रोशनी वैष्णव, संजना सहगल, दीपिका गुप्ता, अखिलेश चौरे, आद्या अग्रवाल, वर्णिका अग्रवाल, चित्रांशी पाणिकर, निहारिका यादव, दिनेश गुप्ता, शैल्वी सहगल, अजीत कुमार स्वाइन, आंशिक सराफ, अक्षिता चौरे शामिल हैं।

Read More : हिडमा के खास कमांडर एर्रा ने डाले हथियार, हैदराबाद में 37 नक्सलियों ने किया सरेंडर


Related Articles