T20 World Cup 2026 को लेकर बड़ा अपडेट, ICC इस दिन कर सकती है शेड्यूल का ऐलान

T20 World Cup 2026 को लेकर बड़ा अपडेट, ICC इस दिन कर सकती है शेड्यूल का ऐलान

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबान में साल 2026 के फरवरी महीने में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा, जिसके शेड्यूल के ऐलान का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। आईसीसी की तरफ से इस टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर तेजी भी देखने को मिल रही है, जिसमें इस बार भी कुल 20 टीमें टी20 वर्ल्ड में हिस्सा लेंगी जिनका फैसला भी हो चुका है, ऐसे में सभी की नजरें ग्रुप को लेकर टिकी हुई हैं, जिसमें किस टीम को किस ग्रुप में जगह मिलेगी। वहीं ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा।

25 नवंबर को आईसीसी कर सकती है ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी 25 नवंबर को मुंबई में एक कार्यक्रम में ग्रुप और शेड्यूल का ऐलान कर सकती है। वहीं भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा, जिसमें उसके साथ बाकी की तीन टीमों में यूएसए, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीम को जगह मिल सकती है। इसके अलावा श्रीलंकाई टीम का ग्रुप थोड़ा कठिन हो सकता है, जिसमें उसके साथ ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान की टीम को जगह मिल सकती है, इसी कारण इसे ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 5-5 टीमों के कुल चार ग्रुप होंगे जिसमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज को भी एक ही ग्रुप में जगह मिल सकती है, जिसमें उसके साथ तीन और टीमें बांग्लादेश, नेपाल और इटली होगी। इसके अलावा चौथे ग्रुप में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड के साथ अफगानिस्तान, यूएई और कनाडा की टीम को जगह मिल सकती है।

हर ग्रुप से टॉप-2 टीमों को सुपर-8 में मिली जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में चारों ग्रुप में शामिल टीमों में से टॉप-2 टीम को सुपर-8 में जगह मिलेगी, जिसके बाद टॉप-4 सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करेंगी। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो के स्टेडियम में खेला जा सकता है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मैच यूएसए की टीम से खेल सकती है। भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली और अहमदाबाद के मैदान पर खेले जाएंगे। वहीं श्रीलंका में कोलंबो के अलावा कैंडी में टी20 वर्ल्ड कप के मैच होंगे।


Related Articles