मुरैना के इस गांव में चीते का आतंक! 16 से अधिक बकरियों की हुई मौत, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

मुरैना के इस गांव में चीते का आतंक! 16 से अधिक बकरियों की हुई मौत, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ तहसील के नंदूपुरा गांव में बीती रात ऐसी घटना हुई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. कूनो नेशनल पार्क से निकला एक चीता देर रात गांव के मवेशी बाड़े में घुस गया और 16 भेड़-बकरियों के बच्चों को मार डाला. सुबह जब पशुपालक बाड़े तक पहुंचे, तो वहां का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए. चारों तरफ चीते के पदचिन्ह और मासूम पशुओं के अवशेष पड़े थे.

कब आया चीता?

ग्रामीणों का कहना है कि चीता रात के करीब 2 से 3 बजे के बीच गांव में दाखिल हुआ. वह सीधे उस बाड़े की तरफ गया, जहां छोटे-छोटे बकरे और मेमने बंधे हुए थे. चीते की आहट सुनते ही दो पशुपालक बाहर आए, लेकिन जैसे ही उन्होंने चीते को सामने देखा, डर के मारे भाग पड़े. भागते समय एक पशुपालक फिसलकर गिर गया और घायल हो गया.

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से चीता इस इलाके में घूमता देखा जा रहा है और लोग लगातार डर में जी रहे हैं. नंदूपुरा गांव के लोग बताते हैं कि यह पहली बार नहीं है. चीता लंबे समय से सबलगढ़ क्षेत्र में डेरा डाले हुए है और इससे पहले भी कई बार पालतू मवेशियों पर हमला कर चुका है. लेकिन इस बार जो हुआ, उसने गांव के लोगों का डर और बढ़ा दिया है. हम रात में सो नहीं पाते. बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने देते. अब तो हर तरफ डर ही डर है.


Related Articles