सुरक्षाबलों ने एक फिर माओवादियों की साजिश नाकाम कर दी है। जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका उसपरी मार्ग पर गश्त एवं सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने 10 किलोग्राम का शक्तिशाली कमांड आईईडी बरामद कर मौके पर ही उसे नष्ट कर दिया।
थाना भैरमगढ़ एवं बीजापुर बीडीएस टीम संयुक्त रूप से उसपरी क्षेत्र में नियमित गश्त-सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान मार्ग पर संदिग्ध रूप से इलेक्ट्रिक तार दिखाई दिया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के इलाके को सघन रूप से खंगाला। खोजबीन के दौरान पाया कि एक स्टील टिफिन में आईईडी छिपाया गया, जोकि लगभग 10 किलो का था, जिसे सुरक्षा बलों की बीडीएस टीम ने पूरी सावधानी के साथ मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया। समय रहते विस्फोटक के पकड़े जाने से एक बड़ी घटना टल गई।
बस्तर से नक्सलवाद तो ख़त्म हो ही रहा है,
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) November 20, 2025
जो बारूद #Bastar की धरती में छुपा है उसे भी हमारे जवान सूझबूझ से नष्ट कर रहे हैं।#Bijapur के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में आज गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने टिफिन में छुपा कर रखे 10 किलो #IED को सुरक्षित ढंग से नष्ट किया #naxalfreecg pic.twitter.com/Py0Z4EFC6c
Read More : सरकारी सुविधा न मिली, गर्भवती महिला ने रास्ते में ऑटो में बच्चे को दिया जन्म
