Raipur Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दूध बेचने निकला था व्यक्ति, भड़के लोगों ने किया चक्कजाम

Raipur Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दूध बेचने निकला था व्यक्ति, भड़के लोगों ने किया चक्कजाम

राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने दूध बेचकर घर लौट रहे युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही उरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को गिरफ्तार करने और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। मौके पर भारी भीड़ जमा होने से ट्रैफिक भी कुछ देर तक बाधित रहा।

हालांकि पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और ट्रक को जब्त करते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान फिलहाल नही हुई है, लेकिन वह रोज सुबह दूध बेचने रायपुर शहर आता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Read More : रायपुर लैंड होने वाली इंडिगो फ्लाइट भुवनेश्वर डायवर्ट, विमान में टेक्निकल इश्यू, दिल्ली जाने वाले यात्री परेशान


Related Articles