रायपुर। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत, मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल, कान्यकुब्ज सभा एवं शिक्षा मंडल और सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के संयुक्त बैनर तले आयोजित 16वां राज्य स्तरीय निशुल्क विकलांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन 21 दिसंबर को रायपुर के आशीर्वाद भवन, बैरनबाज़ार में आयोजित होगा। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु रविवार को हुई तैयारी बैठक में विभिन्न सेवाभावियों को उनकी जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
परिचय सम्मेलन के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर
बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्मेलन की जानकारी प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में पहुँचाने के लिए पंपलेट, पोस्टर व सोशल मीडिया का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ के अधिकांश ग्राम पंचायतों में प्रचार सामग्री का वितरण शुरू कर दिया गया है। संस्था के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ने कहा कि अधिक से अधिक दिव्यांग युवक-युवतियों तक जानकारी पहुँचाना ही सबसे बड़ा लक्ष्य है, ताकि वे इस अवसर का लाभ उठा सकें।
“विकलांगों के लिए समाज, सरकार और स्वयं उन्हें भी प्रयास करना होगा” — विरेंद्र पांडे
संस्था के मार्गदर्शक विरेंद्र पांडे ने विचार व्यक्त किए कि विकलांगों के उत्थान के लिए चारों स्तरों, संस्था, समाज, सरकार और स्वयं विकलांग व्यक्ति को सक्रिय होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संस्था पिछले 25 वर्षों से लगातार सेवा कार्य कर रही है और आगे भी जारी रखेगी।
लक्ष्य: इस वर्ष पिछले वर्ष से अधिक जोड़ों का चयन
संस्था के महामंत्री संतोष तिवारी ने बताया कि संगठन का उद्देश्य इस वर्ष पिछले वर्ष के 92 जोड़ों से भी अधिक जोड़ों का चयन कराना है।सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकतम लोगों तक कार्यक्रम की जानकारी पहुँचाने पर जोर दिया गया। कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि कार्यक्रम हेतु आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ है और किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।
बैठक में शामिल हुए विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी
बैठक में छत्तीसगढ़भर की कई संस्थाओं के प्रधान, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्य रूप से शामिल थे — राष्ट्रीय महामंत्री मदनमोहन अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, सुरेश मिश्रा, संजय अवस्थी, प्रशांत तिवारी, विजय शुक्ला, राजेश दीक्षित, प्रकाश सुराधिनिवार, डी.पी. गुप्ता, मुरारीलाल गेंदेले, संतोष बजाज, कैलाश छपरिया, नवीन भूषणीय, हेमंत तिवारी, विकास तिवारी, पवन सोनी, अभिषेक शर्मा, योगेश शर्मा, तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों की महिलाएं — निशा बिंदल, अनुराधा दुबे, आशा तिवारी, ममता तिवारी, सुनयना शुक्ला, पूजा तिवारी, अनीता दुबे, दिव्या अग्रवाल आदि। सभी ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह निशुल्क
संस्था ने स्पष्ट किया है कि परिचय सम्मेलन की सभी सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क रहेंगी। सम्मेलन के बाद 28 फरवरी और 1 मार्च को विकलांग युवक-युवती सामूहिक विवाह का आयोजन भी इसी आशीर्वाद भवन में किया जाएगा।
Read More : हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज, रायपुर-मुंबई के बीच जल्द उड़ान भरेगी इंडिगो की नई फ्लाइट

