Jammu & Kashmir Srinagar Blast: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम स्थित पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि उसका असर कई किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया और आसपास के घरों की दीवारें भी हिल गईं। धमाका उस समय हुआ जब पुलिस और फॉरेंसिक टीम हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किए गए ‘व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल’ मामले से जुड़े बड़े मात्रा में विस्फोटकों के सैंपल निकालने की प्रक्रिया कर रही थी। इसी दौरान अचानक जोरदार धमाका हुआ और पूरे पुलिस स्टेशन परिसर में आग और धुआं फैल गया।
नौगाम ब्लास्ट में 9 लोगों की गई जान, 27 घायल
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने बताया कि इस हादसे में कुल 9 लोगों की जान गई है। इस घटना में एसआईए का एक जवान, एफएसएल टीम का 3 जवान, 2 क्राइम सीन के फोटोग्राफर, मजिस्ट्रेट टीम के दो रेवेन्यू अधिकारी और एक दर्जी की जान गई है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में पुलिस के कुल 27 जवान, रेवेन्यू डिपार्टमेंट के दो अधिकारी और 3 नागरिक घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीजीपी नलिन प्रभात ने बताया कैसे हुआ हादसा
डीजीपी नलिन प्रभात ने बताया कि फरीदाबाद से बरामद विस्फोटक नौगाम थाने के एक खुले क्षेत्र में सुरक्षित रखे गए थे। डीजीपी ने बताया कि जब विस्फोटकों में विस्फोट हुआ, तब फोरेंसिक विशेषज्ञ और पुलिस अधिकारी प्रोटोकॉल के अनुसार जांच के लिए नमूने एकत्र कर रहे थे।
नौगाम थाने में हुआ ब्लास्ट कोई साजिश नहीं, हादसा: DGP
जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने बताया कि नौगाम में हुआ धमाका कोई साजिश नहीं थी, ये एक हादसा है। फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक की सैंपलिंग करते समय ये हादसा। इस विस्फोटक की एफएसएल टीम जांच कर रही थी। सैंपल लेने के दौरान हादसा हुआ। सैंपलिंग प्रक्रिया दो दिन से चल रही थी।
