बिहार चुनाव को लेकर भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग पर कसा तंज, पूर्व सीएम ने जीत की बधाई देते हुए कही ये बात

बिहार चुनाव को लेकर भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग पर कसा तंज, पूर्व सीएम ने जीत की बधाई देते हुए कही ये बात

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग पर तंज कसा है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बिहार चुनाव में जीत की बधाई दी है। बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि चुनाव आयोग ने 64 लाख मतदाताओं के नाम हटाए, 16 लाख लोगों ने नए वोटर बनने के लिए आवेदन किया, लेकिन सिर्फ 21 लाख नाम ही जोड़े गए। उन्होंने इसे “बड़ी धांधली” बताया और कहा कि भाजपा को इससे बेहतर सहयोगी नहीं मिल सकता।

इधर, भाजपा नेता और कार्यकर्ता बिहार की जीत का जश्न मना रहे हैं। उनका कहना है कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और उनके नेतृत्व की वजह से मिली है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए और भूपेश बघेल की भूमिका पर भी कटाक्ष किया। शर्मा ने कहा कि बघेल को अपना बोलने का तरीका सुधारना चाहिए और हर किसी को “लाठी से हांकने” जैसा व्यवहार छोड़ना चाहिए।

शर्मा ने राहुल गांधी के ईवीएम पर दिए बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपना नेतृत्व साबित नहीं कर पा रहे हैं। पहले उन्होंने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया और अब हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं। इससे जनता के बीच गलत संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आत्म-चिंतन करना चाहिए।

Read More : पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट! प्रधानमंत्री इस दिन जारी करेंगे 21वीं किस्त, हो गया ऐलान


Related Articles