भिलाई IIT में MP के छात्र की मौत, डॉक्टर सस्पेंड, स्टूडेंट्स बोले- बिना चेकअप किए दवाई दी, अगले दिन गई जान

भिलाई IIT में MP के छात्र की मौत, डॉक्टर सस्पेंड, स्टूडेंट्स बोले- बिना चेकअप किए दवाई दी, अगले दिन गई जान

IIT Bhilai Student Death: भिलाई आईआईटी में मध्यप्रदेश के एक छात्र की अचानक मौत हो गई। इससे छात्रों में आक्रोश है। बताया जा रहा है 10 नवंबर को पांचवें दीक्षांत समारोह के दौरान दो छात्रों की की तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें प्रोपर इलाज नहीं मिल सका। जिससे सौमिल साहू नामक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्रा आईसीयू में एडमिट है। इस घटना के बाद आईआईटी कैंपस में दो दिनों से छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, आईआईटी प्रबंधन ने डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है।

हेल्थ सेंटर में तीन बार नहीं मिला डॉक्टर

छात्रों का आरोप है कि आईआईटी मैनेजमेंट ने छात्र के इलाज में लापरवाही बरती। प्रबंधन ने पहली जिम्मेदारी डॉक्टर की मानते हुए उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि सौमिल चार बार हेल्थ सेंटर गया, लेकिन उसे तीनों बार डॉक्टर नहीं मिला।

बिना चेकअप दे दी दवाई

चौथी बार पहुंचने पर जब डॉक्टर मिला तो उसे बिना चेक किए ही पैरासिटामॉल और ओआरएस देकर रवाना कर दिया। उसकी जांच तक नहीं की। अगले दिन 11 नवंबर को उसकी तबीयत बिगड़ी और सुबह सौमिल की मौत हो गई।

Read More : LTT-शालीमार एक्सप्रेस 10 दिन के लिए कैंसिल, रायगढ़ मेमू 4 दिन रद्द, आधे रास्ते समाप्त हो जाएंगी 6 ट्रेनें


Related Articles