CG Anganwadi Worker Bharti 2025: एकीकृत बाल विकास परियोजना बेनूर अंतर्गत ग्राम पंचायत गुढ़ारगांव के ग्राम कोटगांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक पद रिक्त है। इस पद पर नियुक्ति के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इच्छुक आवेदिकाएं 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) को शाम 5.30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जिला कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, नारायणपुर में स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकती हैं।
जिला महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि यह पद पूर्णतः मानसेवी एवं अशासकीय है। चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रदान किया जाएगा। अर्हता रखने वाली इच्छुक महिला अभ्यर्थियों से समय सीमा के भीतर आवेदन करने की अपील की गई है।
