CG News : भूपेश बघेल का बड़ा हमला: “कानून व्यवस्था ध्वस्त, सरकार खुद समाज में विभाजन पैदा कर रही है”


रायपुर। CG News पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि शासन-प्रशासन कानून व्यवस्था को ठीक से संचालित नहीं करेगा, तो प्रदेश में ऐसी ही स्थिति बनेगी।

CG News बघेल ने कहा, “कोई भी महापुरुष हो, किसी भी धर्म का हो — उसके खिलाफ अपमानजनक बात कहना पूरे छत्तीसगढ़ का अपमान है। चाहे गुरु घासीदास जी हों, अग्रसेन महाराज जी हों या झूलेलाल जी — यदि कोई उनके खिलाफ बोलता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन वर्तमान सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस मामले में सरकार का मौन रहना ही यह साबित करता है कि वह खुद समाज में जातीय और सामाजिक विभाजन पैदा करना चाहती है। उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा, “आप लोग मुझसे सवाल पूछते हैं, लेकिन मंत्रियों से क्यों नहीं पूछते? घटना के बाद गृह मंत्री, उप मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री या किसी मंत्री का एक भी बयान नहीं आया। ये कैसी सरकार है?”

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर ऐसे विवादों को बढ़ावा दे रही है ताकि जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा सके। उन्होंने कहा, “राज्य में खाद, बीज, दवाई, बिजली, शिक्षा और इलाज की समस्या गंभीर है। विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं। दो साल में एक किलोमीटर सड़क नहीं बनी, मनरेगा में काम बंद पड़ा है, पंचायतों और नगरीय निकायों में जनप्रतिनिधि खाली बैठे हैं।”

बघेल ने आगे कहा कि यह पूरा विवाद सरकार की “प्रायोजित रणनीति” का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों पर विवाद खड़ा करने के आरोप हैं, उनका संबंध भाजपा नेताओं से है। “अमित बघेल की बात करें तो वह भाजपा के पूर्व विधायक देवजी पटेल का साथी रहा है.




Related Articles