MP News: दिल्ली मे धमाके के बाद एमपी में अलर्ट, इन प्रमुख जगहों पर जांच बढ़ाने के निर्देश

MP News: दिल्ली मे धमाके के बाद एमपी में अलर्ट, इन प्रमुख जगहों पर जांच बढ़ाने के निर्देश

दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद मध्यप्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। डीजीपी कैलाश मकवाना ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी जिलों के एसपी, आईजी, डीआईजी और पुलिस आयुक्तों को महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में संवेदनशील स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल, मॉल, बाजार और सरकारी प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा जांच बढ़ाई जाए। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को सक्रिय रखा जाए।

वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में नागरिकों के हताहत होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिवंगतों के परिजनों के प्रति वे संवेदना प्रकट करते हैं और बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात में गश्त बढ़ाई जाए, संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की जाए, तथा किसी भी इनपुट या सूचना पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित सभी बड़े शहरों में महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करें। पुलिस कंट्रोल रूम और इंटेलिजेंस यूनिट को भी अलर्ट कर दिया गया है।

डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा कि दिल्ली में हुए दुर्भाग्यपूर्ण धमाके को देखते हुए सभी एसपी, डीआईजी रेंज, आईजी जोन और पुलिस आयुक्तों को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पहले ही अलर्ट कर दिया गया है। डीजीपी ने जनता से भी अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।


Related Articles