Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान! 122 सीटों पर वोटिंग जारी, 14 नवंबर को आएगा रिजल्ट

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान! 122 सीटों पर वोटिंग जारी, 14 नवंबर को आएगा रिजल्ट

Bihar Vidhan Sabha Chunav Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नंवबर यानी मंगलवार को जारी है। दूसरे चरण में बिहार के 122 सीटों पर मतदान हो रहा है। वोटिंग मंगलवार सुबह 7 बजे से जारी है। बतादें कि इस चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें नीतीश सरकार के नौ मंत्री भी शामिल है। दूसरे चरण में बिहार की 122 सीटों को जीतने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है।

तीन करोड़ से ज्यादा वोटर लेंगे हिस्सा

Bihar Chunav Voting Live: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में में 3.70 करोड़ वोटर हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 1,95,44,041, महिला मतदाता 1,74,68,572, जबकि थर्ड जेंडर के 943 मतदाता भी लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेंगे। 18-29 वर्ष के 84.84 लाख वोटर और 30-40 वर्ष के 1.04 करोड़ 97 हजार वोटर हैं।

दूसरे चरण के वोटिंग के बीच पीएम मोदी ने की ये बड़ी अपील

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि, बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

‘बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है बिहार’: पप्पू यादव

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। इसी बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को बयान दिया कि राज्य एक बड़े बदलाव की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यादव ने पहले चरण के विधानसभा चुनाव में बढ़े हुए मतदान प्रतिशत पर भी सवाल उठाया, यह देखते हुए कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास के बाद 69 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए थे। उन्होंने बताया कि, ‘SIR अभ्यास के बाद 69 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए, तो पहले चरण के चुनाव में मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ गया?… बिहार बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है। नए मतदाता (Gen Z) बदलाव चाहते हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस्तेमाल की गई ‘कट्टा, बम, डकैती’ जैसी भाषा पर भी आपत्ति जताई और कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के मुद्दों पर वोट की अपील कभी नहीं करते।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने की बड़ी अपील

Bihar Chunav Voting Live: बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बड़ी अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि, बिहार में आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है। मैं प्रदेश के सभी भाइयों, बहनों से अपील करती हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य व उद्योग के लिए, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए, बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट कीजिए और एक ऐसी सरकार बनाइए जो समर्पित होकर आपके लिए काम करे।


Related Articles