CG Congress Leader Death: ठंड से बचने के लिए जलाया अलाव बना मौत का कारण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता की जलकर मौत

CG Congress Leader Death: ठंड से बचने के लिए जलाया अलाव बना मौत का कारण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता की जलकर मौत

CG Congress Leader Death: कांकेर जिले में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व जनपद सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुसऊ राम दुग्गा की दर्दनाक मौत आग में झुलसने से हो गई। हादसा उस समय हुआ जब उन्होंने ठंड से बचने के लिए अपने कमरे में बिस्तर के पास अलाव जलाया था। बताया जा रहा है कि देर रात उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और आशंका जताई जा रही है कि उन्हें हार्टअटैक आया होगा। इसी दौरान वे बिस्तर पर तड़पते हुए गिर पड़े और अलाव की आग बिस्तर में फैल गई, जिससे वे पूरी तरह जल गए।

रात में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, पुसऊ राम दुग्गा को रात में सीने में दर्द होने पर परिजनों ने मालिश की थी। उसके बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए। ठंड से बचने के लिए उन्होंने पास में अलाव जलाकर रखा था। देर रात अचानक घर में जलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग उनके कमरे की ओर दौड़े। वहां पहुंचकर देखा तो बिस्तर और कमरे का सामान जल रहा था, जबकि पुसऊ राम पूरी तरह से आग की लपटों में झुलस चुके थे।

परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और शव को बाहर निकालकर तुरंत भानुप्रतापपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।

भानुप्रतापपुर विधायक ने शोक व्यक्त किया

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुसऊ राम दुग्गा की मौत को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पुसऊ राम हमेशा संगठन के मजबूत स्तंभ रहे हैं और उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।

Read More : लाल किले के पास विस्फोट के बाद देश के इन राज्यों में अलर्ट, मुंबई में चप्पे-चप्पे पर चौकसी, यूपी में भी बढ़ी सतर्कता


Related Articles