Balrampur News: ज्वेलरी चोरी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत, थाने में पिटाई से मौत का आरोप, पुलिस ने क्या बताया?

Balrampur News: ज्वेलरी चोरी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत, थाने में पिटाई से मौत का आरोप, पुलिस ने क्या बताया?

Balrampur Custodial Death: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम दहेजवार में 30 अक्टूबर की रात धनंजय ज्वेलर्स में लाखों रुपए की चोरी हुई थी। छह चोर दो बाइकों में सवार होकर दुकान पहुंचे थे और सोने-चांदी के जेवर तथा करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए थे। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सीतापुर क्षेत्र से उमेश सिंह सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही अंबिकापुर के एक ज्वेलर्स संचालक समेत चार अन्य लोगों को चोरी के गहने खरीदने और आरोपियों की मदद करने के आरोप में पकड़ा गया था। इस तरह कुल नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

पुलिस का दावा – सिकलसेल से पीड़ित था आरोपी

पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह करीब 4.30 बजे आरोपी उमेश सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे सीने में दर्द की शिकायत थी। पुलिस ने बताया कि तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बलरामपुर एसपी ने बयान जारी कर कहा कि आरोपी सिकलसेल एनीमिया की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। उसकी मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई है।

परिजनों का आरोप – पुलिस की पिटाई से हुई मौत

वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उमेश सिंह को हिरासत में बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी मौत हुई है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर उस पर दबाव बनाया और मारपीट की। इस घटना की खबर फैलते ही बलरामपुर थाने के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई।

तनाव की स्थिति, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

संवेदनशील स्थिति को देखते हुए कोतवाली थाने में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच न्यायिक प्रक्रिया के तहत कराई जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी।

Read More : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का भव्य दीपावली मिलन एवं पदाधिकारी सम्मेलन, 11 सूत्रीय मांगों पर जल्द शुरू होगा निश्चितकालीन आंदोलन


Related Articles