कोरबा। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग जिलों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच अब कोरबा जिले के बालको नगर थाना क्षेत्र के रूमगड़ा बस्ती में ऐसे ही एक मामले को लेकर हंगामा हो गया। यहां ईसाई समुदाय के एक समूह पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि एक निजी मकान में क्रिश्चियन कमेटी द्वारा धर्मांतरण की प्रक्रिया चल रही थी। धर्मांतरण की खबर मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कहासुनी बढ़ने पर एक हिंदू युवक ने ईसाई समुदाय के व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया, जिससे मौके पर तनाव फैल गया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
घटना के बाद ईसाई समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि वे धार्मिक कार्यक्रम कर रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने उसमें बाधा डाली। विरोध में उन्होंने बालको के परसाभाटा चौक पर चक्काजाम किया। चक्काजाम के दौरान उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग रखी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पत्थरीपारा क्षेत्र में भी इसी तरह का विवाद सामने आया था।
