दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। यहां नसबंदी के बाद दो महिलाओं की मौत हो गई। मृत महिलाओं की पहचान पूजा यादव और किरण यादव के रूप में हुई है। दोनों पहले से जिला अस्पताल में भर्ती थीं। बताया जा रहा है कि एक महिला की डिलीवरी के बाद नसबंदी की गई थी।
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिलाओं की हालत बिगड़ती चली गई, लेकिन डॉक्टरों ने समय पर ध्यान नहीं दिया। स्थिति नाजुक होने के बावजूद इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसके चलते दोनों की मौत हो गई।
बता दें कि नवंबर 2014 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। ज़िले में एक नसबंदी शिविर लगा था, नसबंदी के बाद 13 महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य को बिलासपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लंबे इलाज के बाद महिलाएं घर लौट सकीं।
Read More : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगा ‘हाफ बिजली बिल योजना’ का दायरा, 200 यूनिट तक आधा बिल देने की तैयारी में सरकार
