Raigarh Gangrape Case: रायगढ़ जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। लैलूंगा थाना क्षेत्र में मेला घूमकर लौट रही 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है, जब पीड़िता अपने दोस्त के साथ पहाड़ लुड़ेग मेला से लौट रही थी।
रास्ते में रोककर की पिटाई और फिर दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे चार युवकों ने नाबालिग और उसके दोस्त का रास्ता रोक लिया। जब पीड़िता के दोस्त ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए।
इसके बाद उन्होंने लड़की को जबरन खींचकर पाकुट डैम के पास ले गए, जहां तीन आरोपियों रमेश भोई, गुरुचरण प्रजा और संजय सिदार ने उसके साथ गैंगरेप किया। चौथा आरोपी विकास सिदार सहयोगी के रूप में साथ था। वारदात के बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले और पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़ दिया।
पीड़िता किसी तरह घर पहुंची, परिवार ने दर्ज कराई रिपोर्ट
काफी देर बाद होश में आने पर लड़की किसी तरह अपने दोस्त के साथ घर पहुंची और परिवार को पूरी घटना बताई। घबराए परिजन तुरंत लैलूंगा थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रातभर छानबीन कर चारों आरोपियों की पहचान की और उन्हें उनके गांव तोलगे से गिरफ्तार कर लिया।
12 घंटे में पुलिस ने पकड़े आरोपी
धरमजयगढ़ के एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तुरंत अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है और केस की जांच पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत की जा रही है।
स्थानीय लोगों में गुस्सा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस
घटना के बाद लैलूंगा और आसपास के इलाकों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश कर जल्द न्याय दिलाया जाएगा।
