Virat Kohli Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिनको वर्ल्ड क्रिकेट में चेज मास्टर के नाम से पहचाना जाता है, वह आज यानी 5 नवंबर को अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं। विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। कोहली ने साल 2008 में किया था, जिसके बाद उनके बल्ले का कमाल तीनों ही फॉर्मेट में देखने को मिला है। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है, तो वहीं वह अभी वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी रखे हुए हैं। हम आपको कोहली के 37वें बर्थडे पर कोहली पर ऐसे 5 बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको भविष्य में किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ पाना आसान काम नहीं होगा।
वनडे में सबसे कम पारियों में 10,000 रनों का आंकड़ा किया हासिल
विराट कोहली का वनडे फॉर्मेट में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन साल दर साल देखने को मिला है, जिसमें उनको रोक पाना गेंदबाजों के लिए हमेशा मुश्किल काम दिखाई दिया है। विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 10000 रनों का आंकड़ा हासिल करने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने इस मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा था। सचिन ने जहां 259 वनडे पारियों में अपने दस हजार रन पूरे किए थे, तो कोहली ने उनसे 54 पारी कम यानी 205 पारियों में ही वनडे में 10000 रनों का आंकड़ा हासिल कर लिया था।
वनडे में रन चेज में सबसे ज्यादा 50 प्लस रनों की पारियां
वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली को चेज मास्टर के नाम से पहचाना जाता है, जिसमें वह जब तक मैदान पर मौजूद होते हैं, टीम इंडिया की जीत को पक्का माना जाता है। वनडे में कोहली ने कई ऐसी पारियां टारगेट का पीछा करते हुए खेली हैं जो सभी फैंस को हमेशा याद रहेंगी। विराट कोहली के नाम वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार टारगेट का पीछा करते हुए 50 प्लस रनों की पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसमें उन्होंने वनडे में ऐसी 70 पारियां खेली हैं।
वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली का साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे शानदार प्रदर्शन बल्ले से देखने को मिला था, जिसमें वह वनडे वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। कोहली ने साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 95.62 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 765 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी।
टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक
कोहली ने भारतीय टीम की तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला है, जिसमें उनके नेतृत्व में टीम इंडिया का घर के साथ विदेशी दौरों पर भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। कोहली टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने 7 दोहरे शतक लगाए हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय पारी
साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतकीय पारी खेली थी, तो वह उसी के साथ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए थे, जिसमें ये उनके वनडे करियर का 50वां शतक था। अभी कोहली वनडे में कुल 51 शतकीय पारियां खेल चुके हैं, जिसमें उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए भविष्य में आसान काम नहीं होने वाला है।
