Bilaspur Train Accident Update : बिलासपुर में खड़ी मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, 7 लोगों की मौत की पुष्टि, कई घायल

Bilaspur Train Accident Update : बिलासपुर में खड़ी मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, 7 लोगों की मौत की पुष्टि, कई घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई। बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है, 2 लोग बोगी के अंदर फंसे हैं। वहीं 15-20 लोग घायल हैं। इनमें बच्चे भी शामिल हैं।

हादसा गटौरा स्टेशन के लाल खदान के पास हुआ है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम ने अब तक कई यात्रियों को बोगी से सुरक्षित निकाल लिया है। पैसेंजर ट्रेन की बोगी को गैस कटर से काटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसी बोगी में महिलाएं और बच्चे फंसे हुए हैं, जिन्हें निकाला जाएगा।

कोरबा से बिलासपुर रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया है। आजाद हिंद एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का समय 4-5 घंटे देरी से चल रहा है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 5 लाख मुआवजे का ऐलान किया है।

Read More : धमतरी में लिफ्ट के बहाने की लूट, पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, तीसरे की तलाश जारी


Related Articles