CG Naxal Video: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों ने प्रेस नोट जारी करने के बाद अब गोंडी भाषा में वीडियो जारी किया है। वीडियो में आत्मसमर्पण करने वालों को “गद्दार” और “अवसरवादी” बताया है। उन्होंने ने वीडियो में सरेंडर करने वाले नक्सलियों को दिखाकर उन्हें गद्दार बताया है।
माओवादियों ने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने सरेंडर करने लोग पार्टी से पैसा लेकर भागे। इसे लेकर अब माओवादियों में विवाद खड़ा हो गया है।
नक्सलियों ने गोंडी भाषा जारी किया वीडियो
नक्सलियों ने एक वीडियो में गोंडी भाषा में कहा है कि, पार्टी और जनता को धोखा देकर अब सब पलट गए हैं। अब जनता और जनताना सरकार को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। अब JRD और भूमकाल के लोग फटाखा फोड़ने के साथ PLGA और मिलिशिया के लोगों को IED प्लांट करने से मना कर रहे हैं। संगठन को दो हिस्सों में बांटकर स्मारकों को तोड़ा जा रहा है। MLM सिद्धांत के खत्म होने की बात कर रहे हैं, लेकिन याद रखो ये सब रहेगा, पर तुम कभी वापस नहीं आ पाओगे।
Read More : लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत, 5 की मौत, दी जाएगी आर्थिक सहायता
पैसे लेकर सरेंडर करने का आरोप
दूसरी तरफ, नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने एक प्रेस नोट में कहा है कि भैरमगढ़ एरिया में सक्रिय नक्सली नेता कमलू पुनेम पर दो लाख रुपये लेकर भागने और आत्मसमर्पण करने का आरोप है। बता दें कि, नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया में सक्रिय DVC सदस्य और भैरमगढ़ एरिया AC इंचार्ज कमलू पुनेम ने 26 अक्टूबर को बीजापुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
