Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आ गई है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरण में 6 नवंबर और 11 नवंबर को होने जा रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस समेत अनेक पार्टियों के दिग्गज नेता बिहार के विभिन्न जिलों में धुंआधार चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे।
राहुल गांधी की भी आज बिहार में तीन रैलियां
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आज बिहार में तीन रैलियां हैं। वह औरंगाबाद, कुटुंबा और वज़ीरगंज में प्रचार करेंगे। उधर, RJD नेता तेजस्वी यादव आज धुआंधार प्रचार करेंगे। वह 17 रैलियों को संबोधित करेंगे।
बीजेपी के दिग्गज चुनाव मैदान में उतरेंगे
बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले आज बीजेपी के दिग्गज चुनाव मैदान में उतरेंगे.. गृहमंत्री अमित शाह की आज 3, जेपी नड्डा की 2 और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की 4 रैलियां.. यूपी के सीएम योगी भी आज 4 जगहों पर प्रचार करेंगे
महिला बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज बिहार NDA के महिला बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। वह दोपहर साढ़े 3 बजे मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बातचीत करेंगे।
121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग
बिहार में आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। आखिरी दिन सभी पार्टियां पूरी ताकत झोकेंगी। राज्य की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
