पाटन। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, मर्रा में बालक एवं बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर बालक छात्रावास का नाम भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर रखने की सहमति बनी।
कुलपति ने की महाविद्यालय की प्रशंसा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश चंदेल थे। उन्होंने मर्रा महाविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि “इस कॉलेज का परफॉर्मेंस प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों की तुलना में बेहतर है। छह वर्षों में यहाँ उल्लेखनीय प्रगति हुई है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि पाटन क्षेत्र की भूमि पहले से ही सिंचित है, अब आवश्यकता है कि किसानों को प्रोफेशनल खेती (Professional Farming) की ट्रेनिंग दी जाए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले वर्षों में मर्रा महाविद्यालय में एम.एससी. की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी।
लोकार्पण में कई गणमान्य अतिथि रहे उपस्थित
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अजय वर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में कुलसचिव डॉ. कपिलदेव दीपक, निदेशक शिक्षण डॉ. ए.के. दवे, ग्राम सरपंच राजा देवांगन और उपसरपंच सौरभ कामड़े उपस्थित रहे।
अतिथियों ने संयुक्त रूप से बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास, कैंटीन और स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ के साथ की गई।

Read More : छत्तीसगढ़ के 222 पुलिस कर्मियों को केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक, 17 IPS अधिकारी हुए सम्मानित
महाविद्यालय की प्रगति पर गर्व
अध्यक्षता कर रहे डॉ. अजय वर्मा ने कहा कि “मर्रा कॉलेज की नींव 2019 में स्कूल के कमरों से शुरू हुई थी। आज छह वर्षों में यह महाविद्यालय तेजी से आगे बढ़ा है। किसानों से निरंतर जुड़ाव के कारण उत्पादकता में वृद्धि हुई है और विद्यार्थी उच्च शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।”
विशिष्ट अतिथि डॉ. ए.के. दवे ने कहा कि “मर्रा महाविद्यालय एक ऐसा संस्थान है जहां एक ही परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां का प्रदर्शन अन्य महाविद्यालयों से श्रेष्ठ रहा है।”
वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. कपिलदेव दीपक ने विद्यार्थियों से कहा, “केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में भागीदारी आवश्यक है। यह व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत जरूरी है।”
वार्षिक पत्रिका ‘आरोहण’ का विमोचन
इस अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘आरोहण’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओ.पी. परगनिहा ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. सी.आर. नेताम ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. शुशीला, डॉ. पूनम, डॉ. मंजू, डॉ. मधुलिका, डॉ. तृप्ति, डॉ. नीतू स्वर्णकार, डॉ. रैना, डॉ. सुचिता, डॉ. किरण, डॉ. आशीष तिवारी, प्रवीण साहू, डॉ. अंजलि, डॉ. विनीता, मोह्निशा सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
