भिलाई, 30 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर तेहाइ डांस अकादमी, भिलाई द्वारा एक भव्य तीन दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन “कथक तरंग” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम हिंदू मिलन मंदिर, रिसाली और कला-साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में तथा सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र के विशेष सहयोग से आयोजित होगा।
31 अक्टूबर से आरंभ होगा आयोजन, कथक की लय में डूबेगा भिलाई
कार्यक्रम का शुभारंभ 31 अक्टूबर, शुक्रवार, सायं 5:30 बजे हिंदू मिलन मंदिर, रिसाली, भिलाई में उद्घाटन समारोह के साथ होगा। इसके बाद 1 एवं 2 नवंबर को प्रातः 10 बजे से कथक नृत्य कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें भिलाई और आसपास के उभरते कलाकार भाग लेंगे और प्रख्यात गुरुओं से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।


आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में, समिति ने की बैठक
इस सांस्कृतिक आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप देने हेतु आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक 29 अक्टूबर की शाम हिंदू मिलन मंदिर, रिसाली में सम्पन्न हुई।
बैठक में सुभाष साहा (अध्यक्ष), तुहिनाद्री सान्याल (सचिव), श्रौती साहा (संयोजक), बबलू विश्वास (मुख्य सलाहकार), शांतनु दासगुप्ता, स्वाति सेनगुप्ता, सोमा देव, शुभ्रा चक्रवर्ती, संगीता सोनपिपरे और पराग सेनगुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में तीनों दिनों की गतिविधियों को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए अलग-अलग टीमों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं ताकि कार्यक्रम का संचालन सहज और प्रभावशाली हो सके।
समापन दिवस पर “तरंगोत्कर्ष उत्सव” रहेगा मुख्य आकर्षण
प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री शांतनु दासगुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय “कथक तरंग” का समापन 2 नवंबर, रविवार, सायं 7 बजे से आयोजित “तरंगोत्कर्ष उत्सव” के रूप में होगा, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगा।
यह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित होगा।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथक नृत्यांगना देवश्री मुखर्जी एवं देबाद्रिता मुखर्जी (कोलकाता), अमृता सान्याल (भिलाई) सहित आमंत्रित प्रसिद्ध नृत्य समूह शिवशक्ति डांस अकादमी द्वारा सुनयना के निर्देशन में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही कार्यशाला के प्रतिभागी भी मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिससे दर्शकों को रस, लय और भाव की अनूठी अनुभूति प्राप्त होगी।
प्रवेश निशुल्क, प्रतिभागियों के लिए ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन
- इस आयोजन में प्रवेश पूर्णतः निशुल्क रहेगा।
- कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए ऑन-द-स्पॉट पंजीयन की सुविधा उपलब्ध होगी।
- इच्छुक प्रतिभागी 31 अक्टूबर को सायं 4 बजे तक हिंदू मिलन मंदिर, रिसाली पहुँचकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: 70166 85540 / 98312 10170
