रजनीकांत और धनुष के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बम स्क्वायड पहुंची जांच करने

रजनीकांत और धनुष के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बम स्क्वायड पहुंची जांच करने

रजनीकांत और धनुष के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तमिलनाडु के डीजीपी को ईमेल के जरिए एक्टर्स के घर को बम से उड़ाने की धमकी आई है। इस धमकी के बाद से पुलिस जांच कर रही है और पता चला कि धमकी फेक थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी अंजान शख्स ने डीजेपी को ईमेल भेजे जिसे बाद में ग्रेटर चेन्नई सिटी पुलिस में आगे भेजा गया ये बताते हुए कि रजनीकांत और धनुष के घर में बॉम्ब है।

गलत धमकी

ईमेल मिलने के बाद टेनाम्पट पुलिस रजनीकांत के घर गई सिक्योरिटी चेक के लिए बॉम्ब डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वाड के साथ। हालांकि एक्टर की सिक्योरिटी ने इन्फॉर्म किया कि कोई भी अनजान शख्स घर में नहीं घुसा है तो ये सब गलत है। पुलिस ने ईमेल में जिन बाकी लोगों के नाम लिखे थे वहां भी चेक किया, लेकिन वो धमकी गलत ही साबित हुई।

बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2 को डीजेपी को ईमेल भेजा था जिसमें दावा किया था कि कुछ वीआईपी के घर में बॉम्ब रखा गया है जिसमें एक्ट्रेस तृषा कृष्णन का घर भी शामिल था। वहीं 9 अक्टूबर को 37 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया था जिसने पुलिस को कॉल किया था।

Read More : श्रेयस अय्यर की अस्पताल से पहली तस्वीर आई सामने, BCCI ने जारी किया दूसरा मेडिकल अपडेट

प्रोफेशनल लाइफ

रजनीकांत की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट लोकेश कनगराज की फिल्म कुली में नजर आए थे। फिलहाल वह जेलर 2 की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं धनुष लास्ट कुबेरा और इडली कढ़ाई में नजर आए थे। अब वह आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में नजर आएंगे।


Related Articles