Bilaspur Crime News: जनपद उपाध्यक्ष के ऑफिस में चली गोलियां, 3 बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

Bilaspur Crime News: जनपद उपाध्यक्ष के ऑफिस में चली गोलियां, 3 बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। Bilaspur News: जिले के मस्तूरी इलाके में मंगलवार को अज्ञात बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी। फायरिंग की यह वारदात जनपद उपाध्यक्ष नितेश ठाकुर के कार्यालय में हुई, जहां उस समय कई लोग मौजूद थे। गोली लगने से दो लोग घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Bilaspur News: मिली जानकारी के अनुसार हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और ऑफिस में अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि घायलों में से एक की पहचान भाजपा नेता रौशन सिंह के ससुर के रूप में हुई है। दोनों घायलों का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

Read More : बाबा बागेश्वर को बदनाम करने बनाए जा रहे AI वीडियो, धीरेंद्र शास्त्री के पीछे पड़ीं विदेशी ताकतें

SSP रजनेश सिंह पहुंचे अपोलो अस्पताल

जिले के एसएसपी रजनेश सिंह भी घटना पर संज्ञान लेते हुए घायलों का हाल जानने अपोलो अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। SSP ने बताया कि 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई है। बाइक सवार 3 लोगों ने फायरिंग की है। क्षेत्र में नाकेबंदी कर हमलावरों की पतासाजी की जा रही है। फिलहाल SSP मस्तूरी घटना स्थल के लिए रवाना हुए है।


Related Articles