CG Dhan Kharidi Protest : लंबे समय से धान खरीदी केंद्र की मांग कर रहे किसानों की जीत हुई है। नेशनल हाइवे 130सी पर चक्काजाम करने के बाद प्रशासन ने पारागांवडीह में धान खरीदी केंद्र खोलने की लिखित सहमति दे दी है। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म कर दिया और वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई। ग्रामीणों की यह मांग पिछले 6 वर्षों से लंबित थी। पारागांवडीह, जंगल धवलपुर और बेगरपाल पंचायत के करीब 15 गांवों के किसानों को अब अपने क्षेत्र में ही धान बेचने की सुविधा मिलेगी।
SDM और किसानों के बीच हुई बातचीत
सुबह से शुरू हुए प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सिकासेर जीरो पॉइंट के पास नेशनल हाइवे जाम कर दिया था। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर मैंनपुर एसडीएम तुलसीदास और थाना प्रभारी पहुंचे। किसानों के साथ कई दौर की बातचीत के बाद प्रशासन ने इस खरीदी सत्र में पारागांवडीह में केंद्र खोलने की सहमति दी। इस निर्णय के बाद ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की और कहा कि अब उन्हें दूरस्थ खरीदी केंद्रों में जाकर घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
Read More : रायपुर में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा, अश्लील चैट्स वायरल, पढ़िए पूरा WhatsApp मैसेज
महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी
इस प्रदर्शन में महिलाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही। जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल निर्णय की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि बार-बार आवेदन और ज्ञापन देने के बावजूद उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा था, जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। अब प्रशासन के आश्वासन के बाद किसानों ने उम्मीद जताई है कि इस बार खरीदी केंद्र तय समय पर चालू हो जाएगा और उनकी उपज की खरीदी में कोई बाधा नहीं आएगी।
