MP SI Bharti 2025: एमपी में SI और सूबेदार भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन? देखें पूरी जानकारी

MP SI Bharti 2025: एमपी में SI और सूबेदार भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन? देखें पूरी जानकारी

MP SI Bharti 2025: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। मध्य प्रदेश पुलिस में एसआई (सब इंस्पेक्टर) और सूबेदार पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2025 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। वहीं, इसके आवेदन में संशोधन हेतु करेक्शन विंडो 15 नवंबर तक खुली रहेगी। ऐसे में जो उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार करना चाहते हों वे सभी 15 नवंबर तक या उससे पहले ही ऐसा कर दें।

अब सवाल आता है कि इसके लिए आवेदन करने की क्या एलिजिबिलिटी है? आइए इस खबर के जरिए इस विवरण से अवगत होते हैं।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदावरों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। 
  • आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। दूसरी तरह से कहें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 33 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी। 
  • संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें। 

कैसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके पहले पहले पंजीकरण करें और फिर आवेदन के लिए आगे बढ़ें। 
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट करें। 
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण का एक प्रिंटआउट ले लें।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा।


Related Articles