रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी के परशुराम नगर इलाके में खाली प्लॉट में एक युवक की लाश दलदल में धंसी हुई मिली है। बताया जा रहा है कि बारिश का पानी जमा होने के कारण प्लॉट दलदल जैसा बन गया था और शव वहीं फंसा हुआ मिला। पुलिस फिलहाल लाश को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी बस्ती थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल शव को बाहर निकालकर उसकी पहचान की जाएगी। वहीं, पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके के कुछ बच्चों ने पानी में तैरता शव देखा और शोर मचाया। इसके बाद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। इस घटना से परशुराम नगर और आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।
