PM Awas Yojana 2025: रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 50 हजार नए आवासों के निर्माण के लिए तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए राज्य सरकार ने निकायों को लक्ष्य निर्धारित किया है और उनसे नए आवासों के प्रस्ताव मंगाए गए हैं। खास बात यह कि पीएम आवास योजना 2.0 में हितग्राहियों को दी जाने वाली अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी की गई है।
जी हां अब मकान निर्माण के लिए 2 लाख 29 हजार रुपए की जगह 2 लाख 82 हजार रुपए अनुदान के रूप में मिलेंगे। शर्त यह है कि मकान का निर्माण 18 महीने के अंदर पूरा करना होगा। मकान निर्माण के दौरान गृहप्रवेश पर 32 हजार रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी राज्य शासन की ओर से हितग्राहियों को दी जाएगी।
संचालनालय के अधिकारियों के अनुसार, अब तक 25 हजार आवासों के डीपीआर को केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है। हाल ही में 11 हजार मकानों को मंजूरी मिली है, जबकि पहले करीब 13 हजार मकानों के प्रस्ताव को केंद्र ने हरी झंडी दी थी।
मुख्य सचिव विकासशील की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निकायों से प्रस्ताव लेने के बाद ही केंद्र को अनुमोदन के लिए भेजें, ताकि योजना का कार्यान्वयन तेज और व्यवस्थित तरीके से किया जा सके।
