Crime News: स्कूल में मिला 6 दिन से लापता महिला का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

Crime News: स्कूल में मिला 6 दिन से लापता महिला का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

Jharkhand Crime News: साहिबगंजः झारखंड के साहिबगंज जिले में 20 वर्षीय एक आदिवासी, मानसिक रूप से निशक्त महिला का शव एक प्राथमिक विद्यालय की एक कक्षा के अंदर से बरामद किया गया। बरहरवा के उप-अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नितिन खंडेलवाल ने बताया कि शव, बृहस्पतिवार शाम को जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के बांसजोरी स्थित प्राथमिक विद्यालय की एक अप्रयुक्त कक्षा के अंदर मिला।

दुष्कर्म के बाद हत्या का केस दर्ज

खंडेलवाल ने कहा, “स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार स्कूल गए और शव बरामद किया। प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि महिला को गला घोंटकर मारा गया है। पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर हमने बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि महिला मानसिक रूप से निशक्त थी और लगभग एक महीने पहले पुलिस ने उसे बचाकर उसके रिश्तेदारों को सौंपा था।

खंडेलवाल ने कहा कि वह भटकती हुई मिली थी और हमने उसे बचाकर एक महीने पहले उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया था। हमें बताया गया था कि वह मानसिक रूप से निशक्त थी और परिवार के सदस्यों को बताए बिना घूमने चली जाती थी। परिवार होने के कारण हम उसे महिला आश्रय गृह में नहीं रख सकते थे।

19 अक्टूबर से लापता था महिला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पीड़िता का भाई बरहेट थाना क्षेत्र के अरगोडी का निवासी है। उसके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, महिला 19 अक्टूबर को घर से यह कहकर निकली थी कि वह अपने मामा के घर खिजुरखाल जा रही है लेकिन वह तब से ही लापता थी। परिवार के सदस्यों को बृहस्पतिवार को ही पता चला कि एक स्कूल की कक्षा में एक महिला का शव मिला है और बाद में उन्होंने उसकी पहचान की।


Related Articles