रायपुर में कुख्यात विक्की खोचड़ की दबंगई, युवक से पत्नी का पैर चुमवाया, दोस्तों के साथ मिलकर पीटा, पिस्टल से धमकाया

रायपुर में कुख्यात विक्की खोचड़ की दबंगई, युवक से पत्नी का पैर चुमवाया, दोस्तों के साथ मिलकर पीटा, पिस्टल से धमकाया

Raipur Gundagardi Viral Video: राजधानी रायपुर से एक बार फिर गुंडागर्दी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू शांति नगर इलाके में हिस्ट्रीशीटर विक्की खोचड़ ने अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी विक्की युवक को डंडे और लोहे की रॉड से पीट रहा है। वहीं एक युवती, जो उसकी पत्नी बताई जा रही है, भी इस गुंडागर्दी में शामिल है।

पत्नी का पैर चुमवाया, माफी मंगवाई और पिस्टल से दी धमकी

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विक्की खोचड़ युवक रानू सिंह को पीटते हुए कह रहा है कि उसने पुलिस के सामने उसका नाम क्यों लिया। बार-बार माफी मांगने के बावजूद आरोपी नहीं रुका। उसने युवक को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद आरोपी ने युवक से अपनी पत्नी के पैर छूकर माफी मंगवाई और खुद भी उस पर कई बार डंडे और रॉड से वार किया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो विक्की ने खुद बनवाया ताकि इलाके में अपनी दहशत बनाए रख सके।

Read More : पत्नी से अफेयर के शक में पिता को उतारा मौत के घाट, चाकू से किए कई वार

“मैं शहर का बाप हूं, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता”

वीडियो में आरोपी यह भी कहते सुना जा सकता है कि “मैं शहर का बाप हूं, मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता।” पीटते वक्त उसने युवक को बार-बार गालियां दीं और कहा कि वह मुखबिरी करता है। बताया जा रहा है कि घटना न्यू शांति नगर स्थित श्मशान घाट के पास हुई, जहां आरोपी और उसके साथी युवक को घसीटकर लाए थे।

पुलिस ने कहा- आरोपी की पहचान हो चुकी, जल्द होगी गिरफ्तारी

इस पूरे मामले पर सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहे मुख्य आरोपी की पहचान हिस्ट्रीशीटर विक्की खोचड़ के रूप में हुई है, जिस पर पहले भी मारपीट, धमकी और अवैध हथियार रखने के केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई है।

शहर के स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस कार्रवाई केवल कागजों में दिखती है। यह घटना रायपुर में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है।


Related Articles