गरियाबंद की राइस मिल में भीषण आग, ट्रक और 200 कट्टा धान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने बचाई गोदाम की इमारत

गरियाबंद की राइस मिल में भीषण आग, ट्रक और 200 कट्टा धान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने बचाई गोदाम की इमारत

CG News: गरियाबंद जिले के पैरी नगर स्थित मां कर्मा राइस मिल में शनिवार देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। मिल परिसर में खड़ी एक ट्रक देखते ही देखते आग की चपेट में आ गई। ट्रक में लोड लगभग 200 कट्टा धान आग में जलकर पूरी तरह खाक हो गया। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग को समय रहते काबू में कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

रात 2 बजे लगी भीषण आग

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार देर रात करीब 2 बजे की है। राइस मिल परिसर में धान से भरी ट्रक खड़ी थी, तभी अचानक ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में ट्रक पूरी तरह लपटों में घिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।

फायर टीम की त्वरित कार्रवाई से बची बड़ी दुर्घटना

सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष गाफू मेमन की तत्परता और फायर विभाग की तेज प्रतिक्रिया से राहत दल मौके पर पहुंचा। आग पर काबू पाने के लिए कई टैंकरों से पानी का छिड़काव किया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड की इस कार्रवाई से मिल का गोदाम और बाकी धान सुरक्षित बचा लिया गया।

Read More : धनतेरस पर छत्तीसगढ़ में 4 हजार करोड़ का कारोबार, 1200 करोड़ की गाड़ियां बिकीं, सोने-चांदी से सजा बाजार

200 कट्टा धान और ट्रक जलकर खाक

मिल संचालक विकास साहू के अनुसार, ट्रक में करीब 200 कट्टा धान लोड था, जो पूरी तरह राख में तब्दील हो गया। ट्रक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस ने आगजनी की जांच शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस, हादसे से दहशत में लोग

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो पूरा गोदाम जलकर राख हो सकता था। फिलहाल पुलिस शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणों की जांच में जुटी है। प्रशासन ने भी नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।


Related Articles