भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज रविवार से शुरू होने वाली है। पर्थ में होने वाले मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमा खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। एडम जंपा, एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं कैमरन ग्रीन शुक्रवार को इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं। चोटों और व्यक्तिगत कारणों से कई प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने के कारण मेजबान टीम को पहले वनडे मैच से पहले चार बदलाव करने पड़े हैं, जिसका सीधा फायदा शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा मजबूरी में किए गए बदलावों से टीम इंडिया को सीरीज में शुरुआती बढ़त मिल सकती है। कैमरन ग्रीन मांसपेशियों में जकड़न के कारण सीरीज से बाहर रहेंगे, चयनकर्ता अगले महीने शुरू होने वाली एशेज सीरीज से पहले उनकी फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। नियमित कप्तान पैट कमिंस भी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, उनकी जगह मिचेल मार्श टीम की कमान संभालेंगे। पर्थ में होने वाले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख खिलाड़ियों के ना होने से गिल की टीम को फायदा पहुंचेगा, क्योंकि बदलाव के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पेपर पर कमजोर नजर आ रही है।
विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे, जिससे ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। नियमित विकेटकीपर एलेक्स कैरी को भारत के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है, ताकि वह इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज की तैयारी के लिए दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच खेल सकें। कैरी एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम में शामिल हो जाएंगे। एडम जंपा की जगह मैथ्यू कुहनेमैन को टीम में जगह दी गई।
भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा, जिसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। पहला मैच पर्थ में होगा और अगले दो वनडे मैच एडिलेड (23 अक्टूबर) और सिडनी (25 अक्टूबर) में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क
दूसरे और तीसरे मैच के लिए: एडम जंपा, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस