बीजापुर में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. उसूर थाना क्षेत्र के ताड़पाला इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों (कोबरा और सीआरपीएफ) को बड़ी कामयाबी मिली है. कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर माओवादियों के एक ठिकाने से हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया. बरामद सामग्री में 51 जिंदा बीजीएल, 100 बंडल तार, लोहे की चादरें और पाइप शामिल हैं. माओवादियों द्वारा लगाए गए पांच प्रेशर आईईडी भी मिले जिन्हें बीडीएस टीम ने मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस बरामदगी ने एक बड़े माओवादी हमले को नाकाम कर दिया है.
बीजापुर में बड़ी साजिश नाकाम
दरअसल, बीजापुर के नक्सल प्रभावित उसूर थाना क्षेत्र के ताड़पाला इलाके में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा अभियान चलाया, जहां माओवादियों के हथियारों का एक ज़खीरा बरामद किया गया. यह अभियान कोबरा 206 और सीआरपीएफ की तीन बटालियनों (229, 153 और 196) की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया. 13 अक्टूबर को ताड़पाला बेस कैंप से रवाना हुई इस टीम ने केजीएच तलहटी के पहाड़ी क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन और सर्च ऑपरेशन चलाया. दोपहर करीब 3 बजे टीम को जंगल में एक माओवादी ठिकाना मिला. इस ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक और बीजीएल निर्माण सामग्री बरामद की गई.
Read More : अब 100% PF निकालने की सुविधा, 13 पुराने नियम खत्म, ब्याज और डिजिटल सुविधा में बड़ी राहत
कर्रेगुट्टा पहाड़ी से हथियारों का जखीरा बरामद
बरामद सामग्री में 51 ज़िंदा बीजीएल, 100 बंडल एचटी एल्युमीनियम तार, 50 स्टील पाइप, 20 लोहे की शीट, 40 लोहे की प्लेटें और भारी मात्रा में बिजली के तार शामिल हैं. इसके अलावा माओवादियों द्वारा लगाए गए पांच प्रेशर आईईडी भी बरामद किए गए, जिन्हें बीडीएस टीम ने मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया.