Bhopal News: भोपाल से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल-विदिशा रोड (Bhopal-Vidisha Road) पर सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया। करीब 50 मीटर लंबा गड्ढा बनने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। एक तरफ का रास्ता बंद कर दिया गया है। मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और वाहनों की आवाजाही डायवर्ट कर दिया है।
50 मीटर रोड धंसा
घटना सोमवार 12 से 1 के बीच की बताई जा रही है, जब भोपाल-विदिशा रोड पर अचानक जमीन धंसने लगी। देखते ही देखते सड़क का लगभग 50 मीटर हिस्सा नीचे बैठ गया और एक बड़ा गड्ढा बन गया। यह इलाका शहर को विदिशा और रायसेन से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, इसलिए ट्रैफिक पर बड़ा असर पड़ा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त वहां से कोई राहगीर नहीं गुजरा, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। बता दें, यह हाईवे इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, जयपुर, मंडला, सागर को जोड़ता है।
Read More : मदीना में प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ, मुस्लिम युवक ने उनके स्वास्थ्य के लिए की प्रार्थना
प्रशासन की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क के दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया ताकि कोई दुर्घटना न हो। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है और आसपास के इलाके को सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराया जा रहा है। अधिकारी सड़क धंसने के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।