एक्सीडेंट के बाद हुई लड़ाई, बहस में उलझाकर स्कूटर से 11 किलो चांदी चुरा ले गए चोर

एक्सीडेंट के बाद हुई लड़ाई, बहस में उलझाकर स्कूटर से 11 किलो चांदी चुरा ले गए चोर

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो लोगों के साथ सड़क पर हुई बहस के दौरान एक शख्स के स्कूटर की डिग्गी से लगभग 11 किलोग्राम चांदी चोरी हो गई। यह घटना रविवार को जेपीसी अस्पताल के पास हुई।

पुलिस के अनुसार, 22 साल के शाहदरा निवासी रामरतन अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि वह स्कूटर से अपने घर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी दो अन्य लोगों के दोपहिया वाहन से टकरा गई।

Read More : राजधानी में स्टंटबाजों का आतंक, रात के अंधेरे में तेज रफ्तार कार से सड़कों पर मचाया हुड़दंग, उड़ाई नियमों धज्जियां, VIDEO आया सामने

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच थोड़ी देर बहस हुई, लेकिन आरोपी वहां से चले गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, घर पहुंचने पर अग्रवाल को पता चला कि स्कूटर की डिग्गी में रखी 11 किलोग्राम चांदी गायब है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


Related Articles