CG BJP Leader Vs Police: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव और चिरमिरी के बीजेपी नेता राजेंद्र दास द्वारा सड़क पर पत्नी का बर्थडे सेलीब्रेट करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। राजेंद्र दास ने सड़क पर लग्जरी कार खड़ी कर उसके बोनट पर केक काटा था और आतिशबाजी की थी। इतना ही नहीं खुद राजेंद्र ने पूरे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो गुरुवार, 9 अक्टूबर रात का बताया जा रहा है।
BJP नेता का सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निजी सचिव और चिरमिरी के बीजेपी नेता राजेंद्र दास ने सड़क पर अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने लग्जरी कार के बोनट पर केक काटा और आतिशबाजी की। राजेंद्र दास ने पूरा सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। घटना 9 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है।
Read More : पाकिस्तान में फिर मचा बवाल! TLP प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़प, कई लोगों की मौत
हाईकोर्ट पहले ही सख्ती दिखा चुका
सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर हाईकोर्ट पहले ही सख्ती दिखा चुका है, लेकिन इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या हाईकोर्ट के नियम केवल आम जनता के लिए हैं, और क्या भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर नियम लागू नहीं होते?