Most Runs in WTC For India: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है। शुभमन गिल भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन गिल ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले दिन 20 रन का योगदान दिया है। भारत ने शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स के समय दो विकेट पर 318 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिया है।
भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम है। पंत ने 67 पारियों में 2731 रन बनाए हैं। हालांकि उनका ये रिकॉर्ड ज्यादा दिन तक टिकने वाला नहीं है। क्योंकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल जल्द ही उनसे आगे निकलने वाले हैं। ऋषभ पंत को पीछे छोड़ने के लिए गिल को 15 रन और चाहिए। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 40 मैचों में 2716 रन बनाए हैं। वहीं गिल ने 39 मैचों में 2717 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 9-9 शतक भी जड़े हैं।
Read More : क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, मैसेज भेजकर मांगी पांच करोड़ की रंगदारी
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 46 मैचों में 2617 रन बनाए हैं। कोहली ने 5 शतक जड़े हैं। रविंद्र जडेजा ने 69 पारियों में 2505 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 48 पारियों में 2418 रन बटोर लिए हैं। केएल राहुल ने 57 पारियों में 2022 रन बनाए हैं।
भारत ने दिन का खेल समाप्त होने के समय 90 ओवर में दो विकेट 318 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिया है। यशस्वी जयसवाल (नाबाद 173) और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 20) क्रीज पर मौजूद थे। यशस्वी ने अपनी नाबाद पारी में 253 गेंदों में 22 चौके लगाए हैं। वेस्टइंडीज की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज जोमेल वारिकन ने दो विकेट लिये।