Bihar Election 2025: पटना। बिहार में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और जैसे ही तारीखें नजदीक आ रही हैं तो दिन पर दिन सियासी पारा भी बढ़ता दिख रहा है। 6 और 11 नवंबर को 2 चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर अब सियासी दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करना शुरू कर दी है। गुरुवार की शाम को प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने अपने 51 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें भोजपुरी सिंगर रितेश रंजन पांडे का भी नाम शामिल है जिन्होंने बीते कुछ दिनों पहले ही पार्टी ज्वाइन की थी। रितेश पांडे बिहार की करगहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और जन सुराज का झंडा यहां फहराने की कोशिश करेंगे। ऐसे में हम जानते हैं कि कौन हैं ये सिंगर जिसके गानों से कभी यूट्यूब हिल जाया करता था अब बिहार की सियासी सेंध में अपना ताल ठोकेंगे।
100 करोड़ी व्यूज वाला दे चुके हैं गाना
रितेश रंजन पांडे भोजपुरी कलाकारों की दुनिया का बड़ा नाम हैं और अब तक कई गानों को सुपरहिट करा चुके हैं। बीते कुछ समय पहले रिलीज हुआ गाना ‘हैल्लो कौन’ 100 करोड़ से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है। अब तक दर्जनों सुपरहिट गाने देने वाले रितेश की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और भोजपुरी म्यूजिक की दुनिया में काफी नाम कमा चुके हैं। बिहार के सासाराम में जन्मे रितेश ने साल 2010 के करीब अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी। चंद सालों और गानों से ही अपनी पहचान बना चुके रितेश अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं।
जुलाई में ज्वाइन की थी पार्टी
बता दें कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना जलवा दिखाने वाले सिंगर रितेश रंजन पांडे बीते साल 2024 से सियासी दुनिया में अपनी जमीन तलाश रहे हैं। बीते साल रितेश ने भभुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की भी बात कही थी। अब इसी साल बीते महीने जुलाई में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ज्वॉइन कर ली है और अब चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। रितेश पांडे बिहार की बिहार की करगहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। अब देखना होगा कि रितेश पांडे सियासी दुनिया में कितना नाम कमा पाते हैं। बिहार विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है और 2 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को किया जाना है। 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी और इसके बाद ही बिहार को नया मुखिया मिलेगा जो अगले 5 साल इस राज्य की सियासत पर राज करेगा। प्रशांत किशोर भी इस बार दम भर रहे हैं।