‘Kantara Chapter 1’ Collection: 300 करोड़ के क्लब में ‘कांतारा चैप्टर 1’ की एंट्री, बॉक्स ऑफिस कर ली अब तक इतने करोड़ की कमाई

‘Kantara Chapter 1’ Collection: 300 करोड़ के क्लब में ‘कांतारा चैप्टर 1’ की एंट्री, बॉक्स ऑफिस कर ली अब तक इतने करोड़ की कमाई

‘Kantara Chapter 1’ Collection: ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने न केवल अपने सीन्स, कहानी और रिव्यू से बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है। रुक्मिणी वसंत अभिनीत यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, जिसे दशहरा और गांधी जयंती की छुट्टी का खूब फायदा मिला है। यह फिल्म कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और तमिल में रिलीज हुई। सिनेमाघरों में इसकी टक्कर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से हुई, लेकिन इन दोनों फिल्मों की कमाई में बहुत अंतर देखने को मिला है।

साउथ में ‘कांतारा चैप्टर 1’ का दबदबा अभी तक बना हुआ है। जहां इस फ्रैंचाइजी की पहली किस्त को शानदार समीक्षाएं मिलीं, वहीं इसका दूसरा भाग पहले पार्ट से भी ज्यादा जबरदस्त निकला। इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो ‘कांतारा’ के लाइफटाइम कलेक्शन से भी ज्यादा है।

2025 की धांसू कमाई करने वाली फिल्म

घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इसने 61.85 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। इसमें से 19.6 करोड़ रुपये कन्नड़ वर्जन से आए, जबकि तेलुगु वर्जन ने 13 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 18.5 करोड़ रुपये कमाए। तमिल में 5.5 करोड़ रुपये और मलयालम में 5.25 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई और सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 45.4 करोड़ रुपये की कमाई हुई। लेकिन, वीकेंड में फिर से उछाल आया और 4 दिनों के भीतर फिल्म ने 220 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया इसके साथ ही ‘कांतारा’ अब साल की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है।

300 करोड़ के क्लब में पहुंची ‘कांतारा चैप्टर 1’

फिल्म ने रजनीकांत की ‘कुली’ और विक्की कौशल की ‘छावा’ को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, सोमवार को फिल्म ने 31.5 करोड़ रुपये की कमाई की। मंगलवार को इसने और बढ़त हासिल की और 33.5 करोड़ रुपये की कमाई की। बुधवार, सातवें दिन इसकी कमाई 25 करोड़ रुपये थी। इस तरह सैकनिल्क के अनुसार, अब तक कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई 310.04 करोड़ रुपये हो गई है। पहला हफ्ता पूरा होते-होते फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।’कांतारा: चैप्टर 1′ ने ‘केजीएफ चैप्टर 1’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।

भारत में फिल्म का कलेक्शन:

पहला दिन [पहला गुरुवार] 61.85 करोड़ 

दूसरा दिन [पहला शुक्रवार] 45.4 करोड़
तीसरा दिन [पहला शनिवार] 55 करोड़ 
चौथा दिन [पहला रविवार] 63 करोड़
पांचवा दिन 5 [पहला सोमवार]  31.5 करोड़ 
छठे दिन [पहला मंगलवार] 34.25 करोड़
सातवें दिन [पहला बुधवार] 25 करोड़ 
कुल 316 करोड़ रुपये


Related Articles