Elvish Yadav: प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे एल्विश यादव, आशीर्वाद लेने के बाद किया ये वादा

Elvish Yadav: प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे एल्विश यादव, आशीर्वाद लेने के बाद किया ये वादा

Elvish Yadav met Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज अपनी स्वास्थ्य को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव ने हाल ही में वृंदावन में पूज्य संत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद जी की स्वास्थ्य के बारे में बात की। आध्यात्मिक गुरु ने स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों के कारण अपनी पद यात्रा भी कुछ समय के लिए स्थगित कर दी थी, जिसके बाद कई भक्त उनसे मिलने के लिए उनके पास पहुंच गए। इसी कड़ी में एल्विश यादव का नाम भी जुड़ गया है। एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रेमानंद जी महाराज से बात करते नजर आ रहे हैं।

प्रेमानंद जी की हेल्थ अपडेट

एल्विश यादव का प्रेमानंद जी के लिए प्यार और सम्मान देख सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने उनकी भक्ति की प्रशंसा की। मुलाकात के दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने एल्विश से उनके पिछले जन्म के पुण्य और भविष्य के बारे में बात करते हुए एक सलाह दी। साथ ही उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में भी अपडेट दी। बात करते हुए प्रेमानंद जी ने कहा, ‘अब मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में क्या कह सकता हूं? मेरी दोनों किडनी खराब हो गई हैं, लेकिन ईश्वर की कृपा से मैं अभी भी आप सभी से मिल सकता हूं और बात कर सकता हूं। अब कुछ भी ठीक करने की जरूरत नहीं है… आज हो या कल, हम सभी को जाना ही होगा।’ यह सुन भक्त एल्विश भी भावुक हो गए।

एल्विश यादव ने प्रेमानंद जी से किया ये वादा

प्रेमानंद जी ने पूछा कि क्या एल्विश नाम जप करते हैं, जब एल्विश ने कहा नहीं करता हूं तो प्रेमानंद जी ने उन्हें बड़े प्यार से प्रोत्साहित करते हुए कहा, ‘तुम्हें थोड़ा-बहुत ही सही, यह करना चाहिए। तुम आज अपने पिछले अच्छे कर्मों के कारण सफल हो। लेकिन आज का क्या? भगवान का नाम जपोगे, इससे तुम्हारा क्या नुकसान होगा? एक अंगूठी पहनो और रोजाना 10,000 बार जप करो। क्या तुम ऐसा करोगे?’ एल्विश यादव ने विनम्रतापूर्वक कहा हां और रोज 10,000 बार ‘राधा’ का जप करने का संकल्प लिया। संत के मार्गदर्शन का पालन करने की उनकी इच्छा प्रशंसकों को बहुत पसंद आई। प्रेमानंद महाराज ने एल्विश से आगे कहा कि ‘अगर आप हाथ में शराब लेकर दिखाओगे तो लाखों लोग आप से वही सीखेंगे। वहीं, आप राधा नाम जप करोगे तो लोग आपको देखकर वही करेंगे।’


Related Articles